बुमराह लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की गति से गेंदबाजी कर सकने वाले विश्व के चुनिन्दा बॉलर्स में से एक है। आईआईटी प्रोफ़ेसर संजय मित्तल रिवर्स मेगनेसे फाॅर्स को बुमराह के घातक होने की वजह बतायी। बुमराह के गेंद की गति ,सिम पोजीशन और 1000 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड गेंद को 0.1 का स्पिन रेसिओ देती है। इस कारण बॉल तेजी से निचे की तरफ से आती है और बल्लेबाज को मुश्किल में डाल देती है।